Badi Baat Chit Mp3 Song Download Pagalworld

Badi Baat Chit

Uploaded by @PagalWorld

Badi Baat Chit

Singer: Khushi, Lashcurry

Lyric: Khushi, Lashcurry

Music: Xolo

Category: Indian Pop Mp3 Songs

Duration: 02:37 Min

Added On: 15, Nov 2024

Download: 7616+

Badi Baat Chit Song Lyrics




बड़ी बातचीत Industry के लोगों से

पूरी Picture बची है, अभी Promo देख

मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे

Lashcurry, Khushi बकचोदी नहीं, दोनों से

भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने

परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?

बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे


रुकेगी कलम नहीं जब तक हूँ ज़िंदा

मैं मरूंगी तब तक नहीं कला है ज़िंदा

मुझे लगता है, जानती सब हूँ मैं

हार या जीत की होती नहीं चिंता

मैं सुनती हूँ लोगों को, ज्यादा नहीं

पर हाँ, मैं जानती सबके हूँ दिल का

मेरे होते पड़ोसी अमीर

जो पैसा यहाँ बातें बनाने से मिलता

लो, आदत डाल, मैं रुकूँगी, ये होगा नहीं

सोचा नहीं किसी ने, करूंगी सब

पैसों से लाखों का भरूंगी पेट मैं

मुझे नहीं कमाना भरने को घर

पहले भी बोला है, मकसद नहीं है मेरा

कमाना पैसा या कमाना Fame

फर्क है, मुझे बदलनी है दुनिया

और तुम्हें बदलने हैं घर

करने से बातें हो जाती हैं ताज़ा

वो याद है कि कैसे करा मैंने शुरू था तब

कोई नहीं था मेरे साथ मैं रोने को

आईने में बैठा गुरु था, बस

कहते थे लोग, तेरे बस की नहीं था

मेरा दिल भी नादान था, मानता सच

पर कुछ नहीं ऐसा, जो तू नहीं कर सकती

अब कहता है आईना, कहते हैं सब


बड़ी बातचीत Industry के लोगों से

पूरी Picture बची है, अभी Promo देख

मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे

Lashcurry, Khushi बकचोदी नहीं, दोनों से।

भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने

परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?

बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे


संगीत को सब किया समर्पित

दिल से लिखे गाने, मेरे अमर गीत

Biggie, Pac को सुन गया सफर बीत

मेरी बातें हैं रोनो मो, Color Greet

मेरी मां से पूछना मेरे बारे में

बाप से लड़ी, वो बेटे को गाने दे

साथ में खड़ी मैं उसके सहारे से

तो कैसे सोचा कि तूने हम हारेंगे

कितनी दफा में गिरा, कितनी दफा में उठा

कितनी दफा खुदा ने मुझे दुआ में सुना

कभी नहीं रुका, झुका नहीं, कभी नहीं मुड़ा

कभी नहीं, किसी के बारे में बोला बुरा मैं (Damn)

मेरी आँखों पे पट्टी बांध

मुझे देखना नहीं, Hit करूँ अबकी बात

हम दोनों बनाने चले गए Legacy

एक Beat पे Khush


And the winner of Oho scene Change season one is, Khushi!


बड़ी बातचीत Industry के लोगों से

पूरी Picture बची है, अभी Promo देख

मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे

Lashcurry, Khushi बकचोदी नहीं, दोनों से।

भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने

परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?

बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे